

रिश्ते का कत्ल ,पागलबाड़ी में गोली मारकर चचेरे भाई ने की भाई की हत्या।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-May-2025
- Views
हत्यारोपीयों को पुलिस ने धर दबोच।
प्रेस कांफ्रेंस में एस पी ने दी घटना की जानकारी।
हत्या में प्रयुक्त दो देशी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस ,दो खोखे एवं अस्लहों के छुपाने में एक मददगार भी पुलिस की गिरफ्त में।
मनिहारी थानाक्षेत्र के पागलबाड़ी वार्ड संख्या 10 में बीती रात भूमि विवाद में ऊभड़ी झड़प में चचेरे भाई ने मुकेश यादव पिता जीतेन्द्र यादव को गोली मार दी। परिजनों ने जख्मी मुकेश कुमार यादव को ईलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल मनिहारी ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मनिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,थानाध्यक्ष पंकज आनंद , पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल ,थानाध्यक्ष पंकज आनंद,अपर थानाध्यक्ष राजकुमार ,एस आई निरज कुमार निराला ,अमित कुमार राय व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली । पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने जानकारी दी कि मृतक मुकेश यादव अपने पिता के साथ दोपहर में अपने पुराने घर की खूंटा सीधाकर गाड़ रहा था तो उसकी झड़प जमीन को लेकर चचेरे भाई से हुई थी ।दोपहर समय गांव के प्रबुद्धजनों के समझाने बुझाने से मामला शांत हो गया था ,लेकिन राय दस बजे के आसपास आरोपी पक्ष के गुड्डु यादव एवं सुफल यादव द्वारा अचानक गाली गलोज करने से मृतक मुकेश व उनके पिता जैसे ही घर के बाहर अपने दरबाजे पर आये कि गुड्डु व सुफल ने गोली चला दी जो मुकेश के चेहरे पर जा लगी ।परिजनों ने घायल मुकेश को अस्पताल ले गये ,जहां उसने दम तोड़ दिया ।जानकारी दी कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मनिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठनकर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये।घटना के महज कुछ घंटे के अंदर ही पुलिस ने घटना कारित कर भाग रहे दोनों आरोपी 1. गुड्डु यादव ऊर्फ रुपेश यादव , 2.सुफल यादव दोनों के पिता विष्णु यादव ( विशु यादव) को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी की निशाननदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस ,दो खोखे एवं अस्लहे छुपाने में मददगार नारायणपुर के ही प्रवेश पासवान पिता सुरेश पासवान को हिरासत में ले लिया है । एस पी श्री शर्मा ने जानकारी दी कि इस संदर्भ में मृतक मुकेश यादव के पिता जीतेन्द्र यादव की शिकायत पर मनिहारी थानाकांड संख्या 123/25 दर्ज कर ली गयी है ।साथ ही घटना मे प्रयुक्त अस्लहे छुपाने में मददगार प्रवेश पासवान के विरुद्ध 124/25 दर्ज कर ली गयी है।सभी आरोपियों को न्यायायिक हिरासत में भेजते हुए पुलिस मामले के अनुसंधान में जूट गयी है ।
प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ मनिहारी मनोज कुमार , पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल ,थानाध्यक्ष पंकज आनंद ,अपर थानाध्यक्ष राजकुमार व अन्य मौजूद थे ।

Post a comment