

मुजफ्फरपुर : दहिला में तीन दिवसीय नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव हेतू गायत्री परिवार से आये हुए आचार्य ने किया भूमि पूजन
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Mar-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : रविवार को गायघाट प्रखंड के दहिला ग्राम में दिनांक 10-3-2023 से शुरू हो रहें तीन दिवसीय नव कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव हेतू गायत्री परिवार से आये हुए आचार्य द्वारा भूमि पूजन का आयोजन किया गया इस तीन दिवसीय यज्ञ में दिनांक 10-3-2023को 551कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाला जाएगाएवं रात्रि में संगीत प्रवचन यज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ एवं सभी संस्कार यथा विद्यारंभ, मुंडन, अन्प्रसन एवं यज्ञोपवीत संस्कार हरिद्वार के आचार्यों द्वारा निःशुल्क कराया जाएगा एवं रात्रि में संगीत प्रवचन तीसरे दिन विभिन् संस्कार एवं रात्रि में 6.30बजे से दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा भूमि पूजन के अवसर पर मुख्यरूप से गायत्री परिवार के रामबालक सिंह के नेतृत्व में मुख्य यजमान डा .के .के .सिंह एवं ललित कुमार सिंह एवं नौ दंपतियों के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर ग्रामीण चन्द्र किशोर सिंह ,राम विनोद सिंह, रत्नेश्वर सिंह, रामनरेश बाबा, सरोज कुमार सिंह ,आश्नारायण सिंह ,विपिन सिंह ,शैलेन्द्र सिंह ,अनिल सिंह ,भिखारी सिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Post a comment