मुजफ्फरपुर भाजपा ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, लोगों की दिखी भीड़

Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : भाजपा के सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला भाजपा द्वारा जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न विधानसभाओं में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में शुगर, बीपी एवं पेट संबंधित समस्या के मरीजों सहित लगभग दो दर्जन से अधिक पार्टी के नेता व कार्यकार्ताओं ने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया.


इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर स्थानीय रामबाग चौक पर आयोजित चिकित्सा शिविर में मरीजों को चिकित्सक डाo अरविंद कुमार के द्वारा अच्छे स्वास्थ्य के लिए खान-पान, रहन-सहन एवं व्यवस्थित जीवन-शैली का परामर्श दिया साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवा भी दी गई.


वहीं भाजपा जिला कार्यालय के समीप आयोजित शिविर में भी बड़ी संख्या में शहरी एवं नजदीकी देहाती क्षेत्र के सर्दी, खांसी, वायरल बुखार, शूगर एवं बीपी की समस्या से जुड़े लगभग 150  मरीजों का डाo सुधीर कुमार ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि: शुल्क दवाईयां दी.


मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि

ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक पार्टी ही नही बल्कि समाज सेवा को समर्पित एवं मानवता की सेवा को संकल्पित है और समय-समय पर रचनात्मक कार्यों को लेकर समाजसेवी संगठन की तरह कार्य कर रही है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार स्‍वास्‍थ्‍य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देती है और इस क्षेत्र में जनभागीदारी को भी प्रोत्‍साहित कर रही है। कहा कि सरकार के साथ ही देश भर में पार्टी ने भी स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण और विभिन्न बीमारियों की देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाने पर मुख्य रूप से ध्यान दे रही है जिसके तहत समय-समय पर इस तरह का आयोजन किया जाता रहेगा.


इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार, जिला उपाध्यक्ष रानी सिंह, डाo रागीनी रानी, जिला मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, महिला मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री, मीडिया प्रभारी साकेत शुभम, आशीष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर, अमरेश कुमार विपुल, राजा राठौड़, परितोष सिंह, मनोज कुमार नेता जी,

हरि किशोर उपाध्याय, दिलीप कुमार, कृपाशंकर सराफ, लाली जालान सहित स्वास्थ्यकर्मी श्याम कुमार, कांत आदि मौजूद थे.

  

Related Articles

Post a comment