

मुजफ्फरपुर : अजीवन सजा काट रहे बंदी की मौत : कई बीमारियों से था ग्रसित
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Feb-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर कारा में अजीवन सजा काट रहे एक बंदी की अचानक तबियत खराब हो जाने से उसे एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहा इलाज के दौरान उक्त बंदी की मौत हो गई. बताया गया की मृतक बंदी की पहचान गायघाट प्रखंड के जमालपुर कोदई निवासी रामऊदार राय (77) के रूप में हुई है. जो की विसयांकित वाद में अजीवन सजा काट रहे थे. बताया गया की बंदी काफी कमजोर था और कई तरह की आंतरिक बीमारी से ग्रसित था.
जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने जानकारी दी की अजीवन सजा काट रहे बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई जो की काफी कमजोर था और शनिवार को एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसी मौत हो गई. जेल प्रशासन आगे की कारवाई में जुटी है.

Post a comment