मुजफ्फरपुर जाप ने जिला एवं प्रखंड संगठन विस्तार कार्यक्रम का किया आयोजन


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के तत्वावधान में न्यू खाना खजाना फैमिली रेस्टोरेंट के सभागार में जिला एवं प्रखंड संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश के द्वारा किया गया साथ ही इस बैठक में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र कुमार कुशवाहा एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद्र सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। साथ ही इस बैठक में प्रदेश महासचिव रानू शंकर, सवाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रदेश सचिव रजनीश शाही भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कमेटी का विस्तार करते हुए 9 प्रखंडों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है साथ में पांच जिला उपाध्यक्ष, छह जिला महासचिव एवं दस जिला सचिव की पहले चरण में नियुक्तियां की गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री राघवेंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि हिंदुस्तान और बिहार की राजनीतिक परिस्थितियां अनुकूल नहीं है देश और संविधान पर खतरा है राज्य में सामाजिक सद्भावना  बिगाड़ने की साजिश की जा रही है जिसके खिलाफ जन अधिकार पार्टी एक बड़े आंदोलन को बिहार में खड़ा करेगी जिस उद्देश्य से आज मुजफ्फरपुर के ऐतिहासिक भूमि से संगठन विस्तार कार्यक्रम इसी कड़ी का हिस्सा है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रेमचंद्र सिंह ने कहा वर्तमान राजनीतिक परिवेश में पप्पू यादव जी की दृढ़ इच्छाशक्ति ने बिहार के एक एक परिवार के दिल में मजबूत जगह बनाने का कार्य किया है हमारे नेता का स्पष्ट निर्देश है सामाजिक पृष्ठभूमि पर जरूरतमंद इंसान की सेवा ही हमारे संगठन का सबसे बड़ा धर्म और कर्म है हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं देश और राज्य में समाजिक शांति और भाईचारे का पैगाम लेकर बिहार के गांव गांव कस्बे कस्बे में संगठन जाएगी और पूरे बिहार में मजबूत इंकलाब होगा। कार्यक्रम को प्रदेश से आए हुए सभी नेताओं ने संबोधित किया। अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश ने कहा जिस उम्मीद और विश्वास के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी ने मुझे मुजफ्फरपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया मैं पूरे विश्वास के साथ इस सम्मानित मंच को भरोसा देता हूं अगले 2 महीने के भीतर मुजफ्फरपुर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक पूरे बिहार में सबसे मजबूत और नंबर वन संगठन बनेगी ऐसा मैं विश्वास दिलाता हूं। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा, आयुषी राज, विश्वमित्र शाह, जगदीश शाह, शंभू राम, रीना सिंह, राजीव कुमार, नंद भूषण, राकेश कुमार, मुकेश कुमार राय, आलोक कुमार, कमल चतुर्वेदी समेत जिले एवं प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेतागण उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment