

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल का ओटी असिस्टेंट गिरफ्तार : हरियाणा पुलिस की बड़ी करवाई
- by Raushan Pratyek Media
- 16-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल का OT असिटेंट चढ़ा हरियाणा पुलिस के हत्थे, दरअसल सरकारी अस्पताल के एंटी रेबीज वैक्सीन डोज को दूसरे राज्य में बेचे जाने के मामले में हरियाणा पुलिस बरी कारवाई करते हुए सदर अस्पताल से ओटी एसिस्टेंट ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा पुलिस गिरफ्तार किया.
बताया गया की मुजफ्फरपुर से ओडिसा के रास्ते हरियाणा में एंटी रेबीज वैक्सीन डोज की खेप को खपाने के मामले का पर्दाफाश किया गया है और इस मामले में हरियाणा की विशेष पुलिस टीम ने करवाई करते हुए जिला सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में कार्यरत OT असिस्टेंट निलेश कुमार को गिरफ्तार किया जहां नगर थाना में रख कर पूछताछ किया गया. हरियाणा पुलिस इस मामले में आगे की करवाई करते हुए आरोपी निलेश को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाने की कवायद में जुटी हुई है.
दरअसल जिला के सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में बतौर ओटी असिस्टेंट के रूप में कार्यरत निलेश कुमार पर आरोप है कि उसने ओडिसा के एक दवाओ के सप्लायर अनिरुद्ध गौड़ को एंटी रेबीज वैक्सीन डोज को बड़ी खेप को बेचा था जिसके एवज में उसे मोटी रकम मिलती थी और इसके बाद ओडिसा का सप्लायर अनिरुद्ध गौड़ा हरियाणा के एक शक्श प्रवीण कुमार को मुजफ्फरपुर जिला सदर अस्पताल की एंटी रेबीज वैक्सीन को हरियाणा में सप्लाई कर रहा था जिसके बाद इसकी भनक हरियाणा पुलिस की विशेष टीम को लग गई और उसने करवाई करते हुए ओडिसा में छापा मारकर आरोपी अनिरुद्ध गौड़ा को गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ में पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है और हरियाणा पुलिस टीम ने सोमवार को देर रात जिला के सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में आरोपी निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया जहां उससे गहन पूछताछ किया गया है और इस मामले में उसने अपनी भूमिका होने को स्वीकार किया है हरियाणा पुलिस की टीम इस मामले में आगे की करवाई में जुटी हुई है.
पूरे मामले में नगर थाना एसएचओ श्रीराम सिंह ने बताया है की सदर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में बतौर ओटी असिस्टेंट के रूप में कार्यरत एक कर्मी निलेश कुमार को हरियाणा की विशेष टीम ने पकड़ा है जिसके ऊपर यह आरोप है कि उसने सदर अस्पताल की एंटी रेबीज वैक्सीन डोज को दूसरे राज्य में बेचा करता था जिस मामले में ओडिसा से पकड़े गए एक शक्श अनिरुद्ध गौड़ से हुई खुलासा हुआ है इस मामले में पुलिस आगे की करवाई कर रही है.

Post a comment