मुजफ्फरपुर : बेनीबाद थाना परिसर में हुई शांति समिति बैठक : शांति के साथ पर्व मनाने की कही बात


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : जिले के विभिन्न थाना परिसर में रामनवमी, चैत्र नवरात्र मेला और चैती छठ के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस क्रम में बेनीबाद सहायक थाना में ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ओपी क्षेत्र अंतर्गत गांवों के सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वहीं बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने रामनवमी और चैती मेला के आयोजन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और मेला आयोजकों से जानकारी लिया. मौके पर ओपी प्रभारी ने बताया कि गैर कानूनी काम करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही अश्लील कार्यक्रमों पर पुर्णत: पाबंदी होगा एवं डीजे बजाने पर रोक रहेगी. वहीं उन्होंने बिना लाइसेंस के मेला आयोजित नहीं करने और नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने पर बल दिया. मौके पर एएसआई चन्द्रभूषण सिंह, मुंशी चंदन प्रकाश सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग की उपस्थित रही.

  

Related Articles

Post a comment