बेलसंड MLA रानू को फोन पर धमकी देने वाला शक्श को मुजफ्फरपुर पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरपुर : जिले के अहियापुर थाना में सीतामढ़ी के बेलसंड विधायक लोजपा रामविलास के अमित कुमार उर्फ रानू को जान से मारने की फोन पर मिली धमकी मामले में दर्ज किया गया कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया गया की सीतामढ़ी जिले के बेलसंड विधानसभा सीट से लोजपा रामविलास के विधायक अमित कुमार उर्फ रानू को 26 नवंबर को रात में दो बार फोन पर कॉल कर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में विधायक के निजी सचिव सौरव कुमार ने 27 नवंबर को अहियापुर थाना में कांड दर्ज कराया था.

मामले में कार्रवाई करते हुए मोबाइल के आधार पर पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार को सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्याय के हिरासत में भेजा गया.

आपको बता दे की सीतामढ़ी जिले के बेलसंड से एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के विधायक अमित सिंह उर्फ रानू का आवास मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुरी में है.


पूरे मामले में पूछे जाने पर अहियापुर थाना के थानेदार इंस्पेक्टर रोहन कुमार ने बताया कि 27 नवंबर को अहियापुर थाना में सीतामढ़ी के बेलसंड विधायक के निजी सचिव के द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया था जिसमें मोबाइल फोन पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया गया था मामले में जांच पड़ताल करते हुए मोबाइल धारक राहुल कुमार को मुजफ्फरपुर के सदर थाना के श्रमजीवी नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है और कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मामले में जाट पड़ताल की जा रही है.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट..

  

Related Articles

Post a comment