मुजफ्फरपुर : पेटोल पम्प लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन : हथियार के साथ कई अपराधी गिरफ्तार



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : जिला पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है जहां बीते दिनों मनियारी थाना क्षेत्र में हुए पेट्रोल पंप लूट कांड का महज तीन दिनों मे ही पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है । पुलिस ने लूट में प्रयुक्त कार लूटे गए डीजल और हथियार के साथ दो अपराधियों को भी पुलिस ने धर दबोच है आपको बताते चलें कि बीते दिनों जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के काज़िंदा चौक के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर देर रात अपराधियों ने हथियार के बल पर नोजल मैन को बंधक बना तकरीबन 537 लीटर डीजल और कैश काउंटर से कैश लूट लिया था वही लूट के दौरान लुटेरों की करतूत पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था जिसके बाद अधिकारी के आदेश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसके बाद लगाता इन अपराधियों पर टीम नजर बनाए हुए था इसी दौरान मनियारी थानाध्यक्ष हेमंत कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक लग्जरी गाड़ी से कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थाना क्षेत्र के काजिंदा चौक के पास घूम रहे है. वही सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच घेराबंदी की जहां से पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से दो देसी कट्टा कारतूस और लूटे गए तकरीबन 25 लीटर डीजल के साथ दो अपराधियों को धर दबोचा.


मामले में मनियारी थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के काजी इंडा चौक के पास से एक लग्जरी वाहन से दो अपराधियों को हथियार कारतूस और लूटे गए तकरीबन 25 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ कर जेल भेजने की कवायद की जा रही है।

  

Related Articles

Post a comment