मुजफ्फरपुर : बिहार के इस जेल में छठ महापर्व की तैयारी शुरू, इतने बंदी रखेंगे व्रत...
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Nov-2024
- Views
मुजफ्फरपुर : बिहार और यूपी का सुप्रसिद्ध महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई, लोक आस्था पर महापर्व चार दिनों तक चलने वाली इस पर्व की शुरू नहाए खाए से आज की जायेगी. आम हो या खास इस पर्व की तैयारी में जुट चुके है. वही बिहार के जेल में भी छठ महापर्व की तैयारी शुरू कर दी है, वही मुजफ्फरपुर जेल में छठ महापर्व की तैयारी जेल प्रशासन के द्वारा शुरू कर दी गई है, इस साल भी तकरीबन 96 महिला और पुरुष बंदियों के द्वारा छठ व्रत रखा गया है, सबसे खास ये है की इसबार दो मुस्लिम और एक सिख बंदी भी छठ व्रत रखेंगे. वही छठ महापर्व की तैयारी को लेकर जेल प्रशासन अभी से तैयारी में जुट चुकी है, जेल परिसर में बने तालाब की साफ सफाई और घाटों को तैयार किया जा रहा है.
जेल अधीक्षक ब्रजेश सिंह मेहता ने जानकारी देते हुए बताया की इस बार छठ व्रत 47महिला बंदी, 49पुरुष बंदी जिसमे दो मुस्लिम बंदी और एक सिख बंदी के द्वारा किया जायेगा.
मुजफ्फरपुर/रिपोर्ट/रुपेश कुमार
Post a comment