

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने दो फरार शातिर को धरदबोचा
- by Raushan Pratyek Media
- 14-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेल एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र से एक कांड में फरार चल रहे दो व्यक्ति को धरदबोचा. इस पूरे मामले में रेल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक रेलवे मुजफ्फरपुर की नेतृत्व में SIT टिम गठित कर पूर्व कांड संख्या 58/23 दिनांक 20.02.23 धारा 401/414 भा०द०वी० मे फरार अभियुक्त राहुल कुमार पिता उमेश महतो और चंदन कुमार पिता अशोक महतो दोनों का ग्राम भिखन पूरा नर्सरी वार्ड नंबर 6 थाना सदर जिला मुजफ्फरपुर के घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. जिसे रेल थाना मुजफ्फरपुर लाया गया. जहा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.उक्त मामले की जानकारी मुजफ्फरपुर रेल थानाध्यक्ष ने दी.

Post a comment