

मुजफ्फरपुर : गायघाट पीएचसी में चल रहे कार्यों की गई समीक्षा
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Mar-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिला के टीम के द्वारा गायघाट में सभी कार्यक्रम जो सरकार के निर्देश पर चल रहे हैं उनका समीक्षा किया गया. समीक्षा के क्रम में एएनएम द्वारा दिए जा रहे रिपोर्ट को देखा गया और उसको पोर्टल पर से मिलान भी किया गया साप्ताहिक बैठक में एएनएम को कार्य के प्रति पूर्ण जवाबदेही दी गई और उनको बताया गया कि छोटी सी छोटी गलती भी कार्य को प्रभावित करती है। टीम में जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी राजेश कुमार झा। केयर के जिला प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह चाई के प्रतिनिधि मनोज कुमार यू यू यू एन डी पी के अजय कुमार जपा ईगो की ओर से राजाराम पांडे इन सभी लोगों के द्वारा हर एक कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी गई. जैसे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नियमित टीकाकरण मंथली रिपोर्ट इन सभी चीजों पर जानकारी दिया गया और एएनएम से लिया भी गया.
इसके अलावा बैठक में यूनिसेफ के प्रतिनिधि विरेंद्र कुमार ठाकुर एवं गजेंद्र सिंह डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि आशुतोष कुमार प्रखंड केयर की प्रतिनिधि सविता कुमारी मौजूद रहे. बैठक का संचालन मुकेश कुमार प्रखंड डाटा सहायक के द्वारा किया गया.

Post a comment