लंबित मामलों का निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी

 रक्सौल:--नवपदस्थापित डीसीएलआर राकेश रंजन कुमार ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कार्य भार ग्रहण करने के पश्चात कहीं।

  कहा कि राजस्व  संबंधी मामले में पूर्व की रैंकिंग को बरकरार रखना भी उनकी प्राथमिकताओं की सूची में शामिल रहेगा।म्यूटेशन से संबंधित मामले के  अपील को समय सीमा के अंदर निष्पादन करना भी उनका मुख्य कार्य होगा।अंचलों से निष्पादित होनेवाले म्यूटेशन, परिमार्जन,अतिक्रमण, जाति, आवासीय, आय एवम सीडबल्यूजेसी तथा एमजेसी से संबंधित मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर   हर हाल में निष्पादन कराने का प्रयास किया जाएगा।भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए पंद्रह दिन पर एसडीओ एवम डीएसपी के साथ बैठक कर निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

 उन्होंने कर्मियों को चेताते हुए कहा कि अब लेटलतीफी नहीं चलेगी। समय से कार्यालय में पहुंचकर कार्यों का निष्पादन करना होगा।इसमें किसी भी  तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मौके पर सहायक संदीप कुमार , जितेन्द्र राम सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment