

एनसीपी ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद पार्टी को मजबूत करने का आह्वान
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jan-2024
- Views
कलाभवन के सभागार में बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया गया। इस मौके पर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव के के शर्मा ने कहा कि हम एनडीए के घटक दल हैं लोकसभा चुनाव में कटिहार से दावेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन रुके इसके लिए यहां उद्योग धंधे का विस्तार करना होगा यहां के लोगों को यही रोजगार मिले। आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम दस आधा दर्जन सीटों पर प्रत्याशी को उतारा जाएगा। रणनीति बनाई जा रही है। सीमांचल के इलाके में भी एनसीपी मजबूत स्थिति में है।
एनसीपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद राहत कादरी ने कहा कि मुझे जो पार्टी के द्वारा जिम्मेदारी मिली है मैं उसका कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने मजबूत प्रत्याशी को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।

Post a comment