आभूषण लेकर ससुराल से प्रेमी संग नवविवाहिता हुई फरार पुलिस ने विभिन्न जिलों में की छापेमारी ऐसे मिली सफलता

Reporter/Rupesh Kumar 

मुजफ्फरपुर : गायघाट थाना अंतर्गत बेनीबाद ओपी क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जहा एक नवविवाहिता महिला अपने ससुराल से आभूषण के साथ भाग गई, बताया गया की नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जिसके बाद ससुराल पक्ष ने बेनीबाद ओपी पहुंचे और महिला की बरामदगी को लेकर लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने आवेदन के अनुसार मामले की तपशिस में जुट गई.

मामले में बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर में खोजबीन शुरू की. वही तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बेनीबाद पुलिस ने पहले प्रेमी को समस्तीपुर के जटमलपुर से धरदबोचा, जिससे पूछताछ के बाद पता चला की महिला को समस्तीपुर के किसी होटल में रूम लेकर रहती थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को पकड़ा साथ ही आभूषण भी बरामद किया. पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई में जुटी है.

विशेष टीम में एसआई चंद्रभूषण सिंह, एएसआई संजय पासवान, मुंशी चंदन प्रकाश और अन्य पुलिसबल ने लगातार विभिन्न जिलों में छापेमारी कर दोनो को धरदबोचा.

बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया की आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस जगह जगह छापेमारी करने लगी, वही तकनीकी सेल के आधार पर पुलिस ने समस्तीपुर से पहले प्रेमी को धरदबोचा जिससे पूछताछ के बाद महिला को समस्तीपुर के एक होटल से धरदबोचा, साथ ही पुलिस ने ससुराल पक्ष से दिए गए आवेदन के अनुसार आभूषण ले जाने की बात बताई गई थी उस आभूषण को भी होटल से बरामद किया और दोनो को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहा पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.

  

Related Articles

Post a comment