नीतीश कुमार का अहंकार बोल रहा है - 'जो पिएगा वो मरेगा ही': प्रशांत किशोर




मोतिहारी:--पूर्वी चंपारण जिले के जिहली पंचायत पहुचा पीके की पैदल यात्रा की करवा।पूर्वी चंपारण से शिवहर जाने के क्रम में प्रशांत किशोर ने जिहुली उत्तरी पंचायत में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार ने कहा था कि महिलाओं ने उन्हें वोट दिया है तो मैं शराबबंदी लागू करूंगा। नीतीश ने शराबबंदी लागू कर दी।आज राज्यों में आपको शराब की दुकान तो नजर नहीं आएँगे पर आपको हर जगह होम डिलीवरी करता हुआ कोई ना कोई नजर आ जाएगा। अभी छपरा में 40 मौत हो गई और वो बोल रहे हैं 'जो पियेगा वो मरेगा'। आज उनका यह अहंकार इस बात से आ रहा है कि वो जानते हैं कि जनप्रतिनिधियों के अंदर से डर खत्म हो गया है कि काम नहीं करेंगे तो बिहार के लोग उन्हें वोट नहीं देंगे और वो चुनाव हार जाएंगे।वही जिहुली पहुचते ही जिहुली के गामीण सरपंच रितेश कुमार एवम मुखिया विकास कुमार के नेतृत्व में काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया, स्वागत करने वालों में सरपंच रितेश कुमार,पंचायत समिति सदस्य पदमाक्ष रंजन,पवन कुमार सिंह,निर्मल कुमार सिंह,अजय यादव,मुरारी सिंह, मुरली मनोहर,नवीन कुमार लक्ष्मी निवास सिंह, सुरेश सिंह, प्रिंस कुमारआदि अनेको लोग रहे।

  

Related Articles

Post a comment