बेगुसराय में बच्चों के भविष्य संवारने में लगी है एनटीपीसी बरौनी।




*प्रशान्त कुमार/ नेहा कुमारी* 

*ब्यूरो चीफ बेगूसराय*



बेगुसराय में एनटीपीसी बरौनी द्वारा सामुदायिक विकास योजना के तहत नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या 24 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीहट एक बरौनी के दो सौ बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया।इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी के डीजीएम एचआर डी एस कुमार, सिनियर मनैजर एचआर अर्णव मुखर्जी, सीएसआर एक्सक्यूटिव ज्योति, वार्ड पार्षद सह अध्यक्ष आशा कुमारी, मजदूर नेता सह समाजसेवी सुनील कुमार, प्राचार्य रामचन्द्र सिंह, सचिव गुड़िया देवी के द्वारा सभी दो सौ बच्चों के बीच पठन पाठन सामाग्री रखने हेतु स्कूल बैग का वितरण किया गया।डीएचएम एचआर डी एस कुमार ने बताया कि एनटीपीसी बरौनी लगातार सामुदायिक विकास योजना के तहत कारखाना क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों के बेहतर पठन पाठन हेतु बैंग, बैंच डेस्क, चारदीवारी भवन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। ताकि बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा मिल सकें।इस दौरान मजदूर नेता सह समाजसेवी सुनील कुमार, प्राचार्य रामचन्द्र सिंह ने एनटीपीसी बरौनी को पत्र लिखकर विद्यालय की संरचना में बदलाव हेतु एक बड़ा हाॅल, और ऊपर दो कमरा सीढ़ी निर्माण हेतु एनटीपीसी बरौनी को आग्रह पत्र दिया गया। एनटीपीसी बरौनी के द्वारा यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य ने बच्चों के बीच स्कूल बैग वितरण करने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर शिक्षक रवि कुमार, धनंजय कुमार, राहुल कुमार,पदमबल्लभ, रिन्टु, अनीता, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment