

बेगुसराय में पर्यावरण प्रबंधन एवं राख़ उपयोगिता की दिशा में एनटीपीसी बरौनी का नया कदम
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Dec-2022
- Views
बेगुसराय ब्यूरो
प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय :- एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख रमाकांत पांडा के निर्देशन में एनटीपीसी बरौनी ने स्टार सीमेंट एवं शिवशक्ति एंटरप्राइजेज के सहयोग से अपने परिसर से पहली बार कंडीशंड राख़ पानी मिला हुआ राख़ की मालगाड़ी को बीटीपीएस से स्टार सीमेंट फैक्टरी, गुवाहाटी के लिए रवाना किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक (अनुरक्षण), सुरजीत घोष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा हरी झंडी दिखा कर मालगाड़ी को रवाना किया गया ।
इस मालगाड़ी के 59 डिब्बो में लगभग 3600 टन से ज्यादा बरौनी थर्मल पावर प्लांट की कंडीशंड राख़ (नम राख़) को स्टार सीमेंट के संयंत्र में सीमेंट बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा ।
पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए राख़ को कम मात्रा में पानी मिला कर नम किया गया तथा मिस्ट स्प्रे मशीन से पानी के छिड़काव से लोडिंग के समय उड़ने वाली धूल को भी नियंत्रित किया गया है ।
इस अवसर पर श्री संजय कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन एवं राख़ उपयोगिता) ने बताया की एनटीपीसी बरौनी 100% राख उपयोगिता के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। माल गाड़ी से राख के परिवहन से सड़क पर धूल प्रदूषण एवं कार्बन उत्सर्जन कम होगा तथा राख़ की उपयोगिता बढ़ेगी साथ ही भारतीय रेल को राजस्व भी प्राप्त होगा।

Post a comment