

राष्ट्रीय मतदान दिवस पर दिलाई गई शपथ।
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Jan-2024
- Views
संजय सोनार की रिपोर्ट
अंचलाधिकारी व कर्मियों ने
लिया शपथ में भाग।
कुर्था (अरवल) प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने मतदाताओं को लोकतंत्र की रक्षा व मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए साथ ही अंचलाधिकारी अलका कुमारी ने इस मौके पर उपस्थित लोगों ने शपथ ली। हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस शपथ ग्रहण में बीएलओ सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Post a comment