बिहार सरकार की ओर से आप सभी को दुर्गा पूजा एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।



* जिला प्रशासन, पटना आप सबसे अपील करता है कि मेले के लिए घर से निकलते समय अपने बच्चों के पॉकेट में नाम, पता और मोबाईल नम्बर लिखकर अवश्य रखें। मेले में बच्चों का हाथ कभी न छोड़ें, उन्हें इधर-उधर जाने न दें। महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।


* किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएँ और न ही उस पर ध्यान दें। 


* मेले में पटाखे एवं ज्वलनशील पदार्थ साथ न ले जाएँ। धूम्रपान व किसी भी नशे का सेवन न करें। मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलाएँ।


* मेले में सड़क पर धीरे-धीरे जाएँ, कतारबद्ध होकर जाएँ, जल्दबाज़ी बिल्कुल न करें।


* सुरक्षा मानकों का अनुपालन करें, स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें।


* सुरक्षा जाँच आपके एवं आपके परिवार की सुरक्षा हेतु अनिवार्य है। अतः सुरक्षा जाँच में सहयोग करें।


* किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या  0612-2219810/ 2219234, डायल- 112 एवं  पुलिस नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नम्बर 9470001389 पर तुरंत दें।


* किसी भी प्रकार की लावारिस वस्तु या संदिग्ध वस्तु अगर आपको दिखाई पड़े, तो इसकी सूचना तुरंत डायल- 112 या वहाँ पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष या नियंत्रण कक्ष को दें और उस संदिग्ध वस्तु को बिल्कुल ना छुएँ।


* याद रखें सावधानी ही सुरक्षा है।


धन्यवाद

  

Related Articles

Post a comment