

पीएम के आवाहन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद बैकुंठ शुक्ला पार्क में किया श्रमदान
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Oct-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर चलाए जा रहे देशवासी स्वच्छ्ता अभियान के तहत सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिया स्थित बैकुंठ शुक्ला पार्क का साफ-सफाई किया गया.
इस मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सोच की अनुरुप स्वक्ष भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता आगे भी श्रमदान व सफाई अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई के लिए उत्प्रेरित करते रहेंगे.
सफाई अभियान में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुखिया इंद्र मोहन झा , रणधीर कुमार सिंह, साकेत रमन पांडे बम बम शाही, शैलेंद्र त्रिवेदी , कमलेश कांत गिरी , अनिल पंडित ,मंकू पाठक, निखिल कुमार, सरोज कुमार, शुभम सिंह राजपूत, राजकुमार साह, लाडले खान, संजीत चौधरी, मनोज शाह, सुजीत कुमार , प्रिंस कुमार, कुंदन कुमार सिंह आदि प्रमुख लोग शामिल थे.

Post a comment