चिरैया विधायक की पत्नी के निधन पर उनके श्रंद्धाजली सभा में तैलचित्र पर अनेको पूर्व मंत्री एवम बिधायक ने पुष्प अर्पित की


मोतिहारी:--चिरैया बिधायक लालबाबू गुप्ता की धर्म पत्नी उमा देवी के निधन के उपरांत उनके  श्रंद्धाजली सभा मे अनेको पूर्व मंत्री एवम बिधायक ने शामिल होकर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित की जिसमे पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,पूर्व मंत्री नन्द किशोर यादव ,पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह,पुर्व मंत्री सम्राट चौधरी,पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ,पूर्व मंत्री ई.राणा रणधीर सिंह ,विधायक संजीव चौरसिया ,विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव व अन्य वरिय नेतागण, पदाधिकारीगण शामिल हुए,यहां बता दे कि बिधायक की पत्नी का निधन 26 दिसम्बर को हो गया था तब से ही प्रदेश के बड़े से बड़े नेता उनसे मिलकर अपनी शोक प्रकट कर रहे है और वे लोग बिधायक से कह रहे है कि हमेशा इस दुःख की घड़ी में में उनके साथ है ,वही पताही प्रखंड के अनेको लोगो ने भी वहां पहुंच कर बिधायक की पत्नी के तस्वीर पे पुष्प अर्पित की जिसमे पवन कुमार सिंह जिहुली सरपंच रितेश कुमार,पताही पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार,जिहुली उत्तरी के पंचायत समिति सदस्य पदमाक्ष रंजन,सुरेश सिंह,लक्ष्मी निवास सिंह आदि अनेको लोगो ने पुष्प अर्पित किया।

  

Related Articles

Post a comment