सांसद राकेश सिन्हा की मांग पर रेलमंत्री ने बेगूसराय में राजधानी सहित तीन ट्रेन के ठहराव के लिए विभाग को किया निर्देशित


*प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ*


बेगुसराय राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बेगूसराय जिले के सभी रेल स्टेशन के विकाश यात्री सुबिधा में बढ़ोतरी लंबित आरओबी का निर्माण और कुछ प्रमुख ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात की थी उन्होंने चरणबद्ध समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था इसी कड़ी में बेगूसराय में 12423/24 राजधानी एक्सप्रेस 24411/12 नाहरलागुन 15635/36 ओखा गोहाटी के ठहराव के लिए रेलमंत्री ने विभाग को विस्तृत जाँच करने के लिए निर्देशित किया है DRUCC सदस्य शम्भू कुमार ने कहा सांसद राकेश सिन्हा के लगातार स्टेशन के दौरा करने रेलमंत्री से मिलने और मंत्रालय से सम्पर्क के कारण बेगूसराय जिले को तीन अमृत स्टेशन योजना का लाभ मिला सलौना, लखमीनियाँ साहेबपुर कमाल स्टेशन की सूरत बदल गई ROB, फुट ओवरब्रिज, मालगोदाम का टेंडर हुआ पिछले साल दो ट्रेन का ठहराव मिला और इस साल राजधानी जैसे ट्रेन के ठहराव के लिए आवश्यक निर्देश मंत्रालय द्वारा दिया जाना सफलता की सीढ़ी है रेलमंत्री  और मंत्रालय के अधिकारीयों द्वारा आश्वासन दिया गया है कम से जिले में तीन चार ट्रेन का ठहराव और कोलकता के लिए बेगूसराय होकर ट्रेन इस साल बेगूसराय वासी को मिलेगी जो आपने आप में  ऐतिहासिक होगा

मालूम हो की बेगूसराय के व्यवसायी,  बिभिन्न संघ, संगठन के लोग जनप्रतिनिधि लागातार ये मांग उठा रहे हैं राज्यसभा सांसद सदन में भी कई बार ये मुद्दा उठाये हैं इसलिए बेगूसराय को उद्योगिक नगर के रूप रेलवे अपनी योजना बना रही है

इस पहल से बेगूसराय के आम अबाम में प्रसन्नता है भाजपा के राजकिशोर सिंह बलराम सिंह रामकल्याण सिंह,राजेश अम्बष्ठ सुनील कुमार,नीरज नवीन रकेश रौशन, ललन सिंह आदि ने कहा राकेश सिन्हा के प्रयास से बेगूसराय का सर्वांगीण विकास हो रहा है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,रेलमंत्री अश्विन वैष्णव और राकेश सिन्हा का अभिनंदन

  

Related Articles

Post a comment