

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पंचायत सचिव ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण।
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Jul-2023
- Views
विद्यालय का औचक निरीक्षण करते पंचायत सचिव प्रदीप चौहान।
हसनगंज. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर निर्धारित कार्यक्रम तहत प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर व प्राथमिक विद्यालय सौराडांग्ही का पंचायत सचिव प्रदीप चौहान ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. निरक्षण दौरान शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति व साफ-सफाई सहित पेयजल की उपलब्धता देखी गई. मौके पर प्रखंड पंचायत सचिव प्रदीप चौहान ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय का औचक निरक्षण किया गया. जिसमें प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर में कुल नामांकित बच्चे 142 में 86 बच्चे उपस्थित पाए गए. साथ ही सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए. इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय सौराडांग्ही में कुल नामांकित 34 बच्चे में 26 बच्चे उपस्थित पाए गए. साथ ही सभी शिक्षक भी उपस्थित थे. मौके पर विद्यालय में पेयजल व शौचालय की उपलब्धता ठीक ठाक पाई गई. मौके पर निरक्षण पंजी सहित सभी अभिलेखों की जांच की गई. साथ ही पंचायत सचिव ने बताया कि स्वच्छता, पेयजल व भवन का रख रखाव दुरुस्त पाया गया है. साथ ही उन्होंने मध्याह्न भोजन सहित पढा़ई को लेकर बच्चों से पुछताछ की. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट ----- नवाज शरीफ

Post a comment