

बेगुसराय श्री विश्वबंधु पुस्तकालय वार्षिकोत्सव के मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता का अयोजन छात्राओं ने दिखाया प्रतीभा
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jul-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय बखरी नगर परिषद के शैक्षणिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के 67 वें वार्षिकोत्सव सप्ताह के मौके पर स्कूली छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। छात्राओं ने एक दूसरे के हाथों में आकर्षक मेहंदी रच कर अपना हुनर दिखाया। वहीं कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका के रूप में उपस्थित गीता देवी, ज्योति कुमारी, कंचन गुप्ता ने कहा कि देश की आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हम सबों को बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। भारतीय परिवेश में महिलाओं के लिए साज सज्जा का बहुत ही बड़ा महत्व है। छात्राओं की कलात्मक अभिव्यक्ति को उजागर करने के लिए उनमें स्वरोजगार का साधन उपलब्ध करवाने के लिए मेहंदी जैसी प्रतियोगिता के आयोजन में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया यह बड़े ही हर्ष का विषय है। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई ,कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन कोर्स करने की सलाह दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष जयशंकर जायसवाल ने कहा कि छात्राओं में शैक्षणिक विकास के साथ-साथ कलात्मक विकास भी जरूरी है। संचालन कर रहे हैं सहसचिव प्रिंस सिंह परमार ने कहा कि पुस्तकालय बच्चों के बौद्धिक, मानसिक, एवं कलात्मक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि ग्रुप ए एवं बी से विभिन्न विद्यालयों के 150 की संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें से सफल छात्र छात्राओं को आगामी पुस्तकालय के स्थापना दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर सचिव प्रतिनिधि संतोष गुड्डू कार्यसमिति सदस्य कुंदन केसरी, सचिन केसरी,सीताराम केसरी, अनुभव आनंद, कोमल आर्य, अनुराग केसरी,छोटू केसरी आदि मौजूद थे।

Post a comment