माघ पूर्णिमा गंगा स्नान को प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीधे गंगा घाट पर गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था की. मेला समिति कार्यकर्ता भी रहेंगे तैनात

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट माघी पूर्णिमा गंगा स्नान में अपार भीड होने की संभावना के मददेनजर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा एवं अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार दलबल के साथ काढागोला गंगा घाट का जायजा लिया. थानाध्यक्ष व सीओ ने बताया कि काढागोला गंगा घाट पर स्नान को आने वाली अपार भीड की संभावना को लेकर गंगा घाट तक जाने का रास्ता काफी सुगम बना दिया गया हैं. स्नान घाट पर बेरिकेटिंग व बोट की व्यवस्था होगी. श्रद्धालु अपने वाहन या अन्य वाहनो से सीधे काढागोला गंगा घाट पहुंचकर वहाँ बने गाड़ी पार्किग में अपनी गाड़ी पार्क कर गंगा स्नान कर गन्तव्य स्थान के लिए निकल सकते हैं. मेला समिति के संजय यादव ने बताया कि उदघोषक यंत्र एवं समिति कार्यकर्ता प्रशासन के सहयोग में लगी रहेगी. बाहर से आये गोविंद बाबा ने बताया कि काढ़ागोला गंगा घाट पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा पुराण का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं. जबकि मेला में दुकाने सजनी शुरू हो गई हैं. इसबार मेला में जुटेगी भीड़ .

  

Related Articles

Post a comment