महाशिवरात्रि के अवसर पर बिहार के काशी सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़,डेढ़ बजे रात्रि से कड़ी सुरक्षा में हो रहा जलाभिषेक



मोतिहारी:--बिहार के काशी कहे जाने वाले  मनोकामना पूरक पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर अरेराज में महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी .कांवरियों की भीड़ को देखते हुए  अनुमंडल प्रशासन व मंदिर प्रबंधन द्वारा एक बजे रात्रि में ही मंदिर पुजारी के प्रथम पूजा के बाद जलाभिषेक के लिए पट को खोल दिया गया .पट खुलते ही बोल बम ,हर हर महादेव के जयकारे के साथ श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक में जुट गए .मंदिर प्रबंधन व प्रशासन भीड़ को देखते हुए महिला पुरुष के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार व जलाभिषेक के लिए अलग अलग अरघा की व्यवस्था किया गया था,शनिवर दिनभर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की तीन किलोमीटर तक कतार लगी रही.श्रद्धालुओ के भीड़ को नियंत्रित करने व कतारबद्ध करने में दिनभर प्रशासन के पसीने छूटते रहे.श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा बल व दंडाधिकारी को लगाया गया था.वही प्रशासन ने शहर में दो पहिया चार पहिया वाहन के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दिया गया था .उसके बाद भी भक्तों की भीड़ इतनी थी की एसडीओ आवास से मुख्य चौक जाने में घंटो इंतजार करना पड़ता था. शहर में एक दर्जन स्थलों पर ड्राप फिक्स गेट के साथ साथ आधा दर्जन स्थलों पर नियंत्रणकक्ष व खोया पाया कक्ष बनाया गया था.मंदिर में बने नियंत्रण कक्ष में खोया पाया कक्ष,मेडिकल कैम्प,शुद्ध पेयजल सहित बेहतर व्यवस्था किया गया था .दिन बढ़ने के साथ बढ़ती भीड़ को देखकर प्रशासन के पसीने छूटने लगे .लेकिन बेहतर व्यवस्था के कारण श्रद्धालु सुगम तरीके से जलाभिषेक कर पूजा अर्चना में जुटे रहे . जलाभिषेक के लिए पड़ोसी देश नेपाल,उत्तरप्रदेश सहित बिहार के भिन्न भिन्न जिलों से कांवरिया पहलेजा,प्रयागराज,त्रिवेणी ,बक्सर सहित पवित्र नदियों से जलभरी कर पहुचे शुक्रवार से ही कतारबद्ध होने लगे थे .तीन दिनों तक चलने वाले मेला को लेकर मंदिर प्रबंधन,नगर पंचायत व अनुमंडल प्रशासन उत्तम प्रकाश ,साफ सफाई,शुद्ध पेयजल सहित बेहतर व्यवस्था किया गया था .श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर 200 से अधिक पुलिस पदाधिकारी,सुरक्षाबल व 100 मजिस्ट्रेट को तीन लेयर में प्रतिनियुक्ति किया गया था.मंदिर परिसर स्थित नियंत्रणकक्ष में लगे सीसीटीवी से पूरी मेला क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही थी.मंदिर परिसर स्थित नियंत्रणकक्ष में देर शाम से ही अरेराज एसडीओ संजीव कुमार,डीएसपी रंजन कुमार, पीजीआरओ लखिन्द्र पासवान,रजिस्टार योगेश त्रिपाठी,बीडीओ अमित कुमार पांडेय सीओ पवन कुमार झा,इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, ओपी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर सहित पदाधिकारी उपस्थित होकर मेला की कमान संभाले हुए है.

  

Related Articles

Post a comment