

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं की महत्ता को ले व्यापक प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jan-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड अन्तर्गत मध्यविद्यालय फुलहारा सह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के प्रांगण में महिला एवं बाल विकास निगम/ जिला प्रशासन कटिहार के सौजन्य से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस को ले बालिकाओं की महत्ता विषय पर एक कार्यक्रम का प्रखंड प्रमुख सीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर किशोरियों को सशक्त व स्वाबलंबी बनाने को ले उपस्थिति अथितियों ने अपने विचार को रखा मौके पर कस्तूरबा की बालिकाओं ने गीत संगीत, नृत्य नाटिका के जरिए बेटी की महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही सामाजिक कुरीति पर बालिकाओं ने अपने भाषण के जरिए प्रहार किया, कार्यक्रम में बालिकाओं ने कराटे का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के पूर्व बालिकाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। वहीं प्रखंड प्रमुख सीता देवी और सीडीपीओ संगीता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर महिला हेल्प लाइन वन स्टॉप सेंटर के परियोजना प्रबंधक सह केंद्र प्रशासक प्रभा पांडे, विद्यालय की संचालक सपना कुमारी, आंगनबाड़ी की प्रखंड समन्यवायक गौरी कुमारी, एल एस अंजुम शबा, शिक्षिका शहनाज प्रवीण, समाजसेवी निर्मल भगत, रतन यादव आदि मौजूद थे।

Post a comment