बड़ी भैसदीरा गुरुद्वारा में महान प्रकाश पर्व पर रविवार को भव्य दीवान में सजेंगे संगत . गुरुवाणी से क्षेत्र हो रहा पवित्र

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के बड़ी भैसदीरा गुरुद्वारा में गुरू अंगद देव जी महाराज की तीन दिवसीय महान प्रकाश पर्व के दूसरे दिन शनिवार को देर रात्री तक शब्द गायन का श्रवण करते रहे संगत . गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के प्रधान सरदार कुंदन सिंह बताते हैं कि अखंड पाठ के साथ तीन दिवसीय गरुपर्व में संगतों का आना जाना लगा हुआ हैं . रविवार को ग्यारह बजे से भव्य पंडाल में गुरुग्रंथ साहिब की हजुरी में दीवान सजेगा . बाहर से आये गुणी ज्ञानी द्वारा शब्द गायन का श्रवण कर संगत निहाल होगी . रविवार को गुरुद्वारा परिसर में निः शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा हैं जिसमें भीषण गर्मी में जाँच एवं दवाई आदि की व्यवस्था होगी . प्रबंधक कमिटि एवं सर्व साध संगत गुरुपर्व को सफल बनाने में जुटी हुई हैं .

  

Related Articles

Post a comment