बेगुसराय खेलो बखरी प्रतियोगिता के दूसरे दिन 400 मी. की दौड़ हुई आयोजित

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय बखरी में अभाविप के स्थापना दिवस पर चल रहे "खेलो बखरी सीज़न_2" प्रतियोगिता के तहत दूसरे दिन 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। दौड़ प्रतियोगिता में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना देखी गई।वहीं स्थानीय पार्षद उमेश पाठक, पार्षद प्रतिनिधि व समाजसेवी सुनील सिंह, बीएचएम मनीष महतों, बीसीएम सुमन कुमार, नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी, उपाध्यक्ष इंद्रदेव महतों, शिक्षक कृष्ण मोहन कुमार आदि ने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और शरीर को स्वस्थ एवं मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है। जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई-लिखाई का। खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। नगर मंत्री अनुभव आनंद  कार्यक्रम संयोजक दिलखुश कुमार ने कहा कि बखरी जैसे सुदूर क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां प्रत्येक वर्ष दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं दौड़ लगाकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे हैं। खेलो बखरी प्रतियोगिता के माध्यम से इन युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण दी जा रही है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से खेल एवं खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग की अपील करते हुए अनुमंडल क्षेत्र में यथाशीघ्र स्टेडियम निर्माण की मांगों को दोहराया। पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस सिंह परमार ने विजयी प्रतिभागियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दिन 400 मीटर की दौड़ में ग्रुप ए और बी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें छात्रों के ग्रुप ए से रौशन, राहुल, प्रिंस, शिवम, ऋषि प्रकाश, सुमन ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। वहीं छात्राओं में साक्षी प्रथम महासती द्वितीय और आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार ग्रुप बी में छात्रों से निशु प्रथम, सौरव द्वितीय एवं आलोक ने तृतीय पर रहे। वहीं छात्राओं में आराधना पोद्दार प्रथम कल्पना कुमारी द्वितीय एवं आकांक्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । उन्होंने कहा कि ग्रुप ए के छात्रों का फाइनल राउंड की दौड़ आगामी 4 जुलाई को आयोजित की जाएगी। मौके पर नगर सह मंत्री रविंद्र कुमार, शिवम जलान, छोटू केसरी, सौरभ कुमार, विकास मेहता, पिंटू कुमार, कन्हैया केसरी, राजन कोहली, पुष्पम, रामशोभित, रुदल कुमार, ऋतिक, अभिनव,चंदन आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment