

मोबाइल व चाकू के साथ एक गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jan-2023
- Views
रक्सौल- जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी के तीन मोबाइल के साथ रंगे हाथ चाकू सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के क्रम में प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक व्यक्ति जिसका नाम साबिर आलम उम्र 22 वर्ष पिता मोहम्मद अख्तर ग्राम जनेरवा वार्ड नंबर 7 थाना बंजरिया जिला पूर्वी चंपारण के पास से चोरी का 3 मोबाइल एवं एक चाकू बरामद हुआ। जिसके विरूद्ध रेल थाना रक्सौल कांड संख्या03/23 धारा 414 भा द वि दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है।

Post a comment