

एकेयू बीटेक परीक्षा में एक परीक्षार्थी निष्कासित
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Dec-2022
- Views
मोतिहारी: शहर के एमएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बुधवार को केंद्राधीक्षक प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार के अधीक्षण, निर्देशन व नियंत्रण में एकेयू, पटना बीटेक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संचालित हुई। केंद्राधीक्षक के अनुसार इस परीक्षा में मोबाईल व अवांछित साधनों से कदाचार करते हुए एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर टाऊन थाना प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया। वीक्षिका रिजवाना खातून ने कक्ष संख्या दो से उक्त परीक्षार्थी को कदाचार करते हुए पकड़ी। केंद्राधीक्षक प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार ने बताया कि यहां कदाचारमुक्त व पारदर्शी परीक्षा संचालन की एक अद्भुत परंपरा रही है। एकेयू पर्यवेक्षक डॉ.कुमार राकेश रंजन ने भी बुधवार को इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का पर्यवेक्षण करते हुए केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया। केंद्राधीक्षक के हवाले से परीक्षा प्रभारी मनोरंजन प्र.सिंह ने बताया कि बुधवार को कुल आवंटित 460 परीक्षार्थियों के विरुद्ध सभी 460 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। यह परीक्षा एकेयू के मानकों का अक्षरश: अनुपालन करते हुए ली जा रही है। बुधवार बीटेक चौथे सेमेस्टर कोर्स में मैथमेटिक्स प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स, इंट्रोडक्शन टु सॉलि़ड मैकेनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थिओरी एवं डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एल्गोरिथम्स पत्रों की परीक्षा थी। अब अगली परीक्षा 26 दिसंबर को ली जाएगी।

Post a comment