

सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Mar-2023
- Views
संवाददाता नीतीश कुमार
कुरसेला / कटिहार:- कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क कोसी पुल पर बाइक तथा स्कॉर्पियो के आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर सीमावर्ती भागलपुर जिला के सधवा गांव से कुर्सेला बाजार दवाई के लिए आ रहे थे कि कुरसेला से नवगछिया की ओर जा रही एक स्कार्पियो ने सामने से ठोकर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति रेलिंग से जा टकराया। वही रेलिंग से टकराने के बाद एक व्यक्ति पुल के नीचे जा गिरा जबकि दो व्यक्ति पुल पर ही रह गये। नीचे गिरे हुए व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को कुर्सेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। डाक्टर अमरलाल ने घायल खुशीलाल कुमार , हलेन्द्र मंडल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया । घायल दोनों युवक रिस्ते में सगे भाई है। वही मृतक खुशीलाल यादव के शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया । कुरसेला स्वास्थ्य केंद्र पहुची घायल हलेन्द्र मंडल की पत्नी कल्पना देवी ने बताया कि मेरे पति रेलवे के ग्रुप-डी में मदरौनी में गेट मैन के पद पर कार्यरत है । सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही सधवा गांव में कोहराम मच गया । मृतक तथा घायलों के घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही घटनास्थल पर लगभग आधे घंटे तक सड़क पर जाम लग गया । वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने जाम हटाकर सड़क को चालू करवाया।

Post a comment