एलएनडी कॉलेज में हो रही है ऑनलाइन कक्षाएं



मोतिहारी: शहर के एलएनडी कॉलेज में वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2023 का परीक्षा केंद्र रहने के कारण ऑनलाइन कक्षाओं की जगह ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरूण कुमार ने बताया कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा केंद्र वाले महाविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का अध्यापन होना है। यहां पदस्थापित इतिहास विभागाध्यक्ष डाॅ.सुबोध कुमार, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ.राजेश कुमार सिन्हा, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष लेफ्टिनेंट दुर्गेशमणि तिवारी, भौतिकी विभागाध्यक्ष डाॅ.पिनाकी लाहा, भौतिकी स.प्रो.डाॅ.सर्वेश दुबे, भूगोल विभागाध्यक्ष स.प्रो.राकेश रंजन कुमार, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष स.प्रो.अरविंद कुमार, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ.कुमार राकेश रंजन, हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ.राधेश्याम व उर्दू विभागाध्यक्ष डाॅ.जौवाद हुसैन सहित सभी शिक्षक मुख्यालय में रहकर स्नातक प्रतिष्ठा खंड प्रथम व द्वितीय के ऑनर्स व सब्सिडियरी कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं। विद्यार्थी संबंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क स्थापित कर संबंधित प्लेटफार्म पर संबंधित विषय की ऑनलाइन कक्षा में शामिल होते हुए लाभ उठा सकते हैं।

  

Related Articles

Post a comment