इंटर्नशिप ही एक आदर्श शिक्षक तैयार कर सकता है





मोतिहारी: जिले के लक्ष्मी नारायण दूबे बीएड महाविद्यालय में बुधवार को सत्र 2021-23 में नामांकित बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों/छात्राध्यापिकाओं को चार माह के स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए विभिन्न विद्यालयों में रवाना किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार इन प्रशिक्षुओं को उद्बोधित करते हुए बताया कि हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वे अपनी जिंदगी में वृहत् आयाम को छूते हुए बुलंदी पर चढ़े और समाज में लोग उसका खूब सम्मान करें, ऐसे में ये सपना पूरा करने के लिए व्यक्ति को एक अच्छे शिक्षक की जरूरत होती है। यह इंटर्नशिप ही एक आदर्श शिक्षक तैयार कर सकता है जो भारत में गुरुकुल की सनातन परंपरा को अक्षुण्ण रखेगी। डॉ.सुबोध कुमार ने प्रशिक्षुओं को बताया कि एक शिक्षक राष्ट्र का ऐसा दर्पण होता है जिसकी पारदर्शिता समाज में स्पष्ट व द्रष्टव्य होती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं को डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन से लेकर डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जैसे व्यक्तित्वों से प्रेरणा ग्रहण कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाना होगा। बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ.परमानंद त्रिपाठी ने सभी प्रशिक्षुओं को चार माह के इंटर्नशिप की शुभकामनाएँ देते हुए पूरी तन्मयता के साथ दायित्वों के निर्वहन हेतु निर्देशित किया। विदित हो कि इन प्रशिक्षुओं के साथ विभिन्न विद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है, महावीर ललिता म.वि. में मधुबाला मौर्या,  महावीर म.वि. लूटाहां में जलेश्वर कुमार, बाल निकेतन म.वि. में डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा, हीरालाल साह म.वि. में प्रिय रंजन झा व गजाधर मोंटेसरी में डॉ. जयंती झा आदि प्रशिक्षुओं के इंटर्नशिप का अवलोकन करेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ.कुमार राकेश रंजन ने संदेश प्रेषित करते हुए बताया कि मौके पर सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार, प्रधान सहायक राजीव कुमार व प्रशिक्षुओं की ओर से प्रियेश, जसवंत, हेमा, सोनी, ऐश्वर्या सहित सभी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment