बेगूसराय में रोजगार के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय में स्वरोजगार ही बेरोजगारी को समाप्त करने का मजबूत आधार होगा इसको लेकर संजय गौतम ने ग्रामोद्योग आयोग पटना के द्वारा ग्राम विकास योजना के तहत नागरिक कल्याण संस्थान के सहयोग से बेगूसराय के चाणक्य नगर में चालीस इलेक्टीशयन को पन्द्रह दिन प्रशिक्षण के उपरांत दूलकिट का वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रवीण कुमार ने किया विडियो कांफ्रेंसिगं से केभीआईसी भारत सरकार के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आप उत्पादन कार्य एंव सेवा कार्य से जुङे आर्थिक मदद के लिए आयोग आपके साथ है प्रशिक्षण के बाद आपलोग कुशल कारीगर हुए है आपके स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर भारत के मजबूती में आपका अमूल्य योगदान होगा पैतीस प्रतिशत तक सब्सिडी के साथ पचास लाख तक का उत्पादन उद्योग आपलोग लगा सकते है मौके पर नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव संजय गौतम ने कहा कि बिहार के बेरोजगारी को समाप्त करने का मुख्य रास्ता स्वरोजगार ही है चौदह करोड़ की आबादी में दो करोड़ लोगों को बिहार में स्वरोजगार से जोड़ने की जरुरत है इस कार्य में आयोग मील का पथ्थर साबित हो रहा है गौतम ने कहा कि इस साल दो सौ लोगों को बेगूसराय के विभिन्न ट्रेड चर्मकार वेस्ट वुड टर्न हूड इलेक्टीशयन में प्रशिक्षण के साथ टुलकिट देकर जोङा गया है इस मौके पर आयोग के उपनिदेशक मीणा ने कामगार श्रमिकों को ताकतवर तकनीकि रुप से वनना है बेगूसराय के पांच प्रखंड के चौदह गांव के चालीस प्रतिनिधि को टुलकिट आज दिया गया है मौके पर आयोग के अखिलेश कुमार अरविंद पंडित सभी थे पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा गरीबों के लिए वरदान होगा ऐसी योजना से जोड़कर गरीबी को खत्म किया जा सकता है मौके पर अघिवक्ता पुरेन्दरु सिंअंह हेंमत कुमार चंद्रप्रकाश पोद्दार समाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार अजीत कुमार रवि गांधी अमरेन्द्र कुमार विश्वजीत कुमार लाभुक अमरेश ठाकुर प्रिंस कुमार विनय कुमार नेपा महतों इत्यादि।

  

Related Articles

Post a comment