परिवार नियोजन हेतु जागरूकता लाने को चौपाल का आयोजन


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर



समस्तीपुर (हसनपुर) - प्रखंड के दूधपुरा पंचायत अंतर्गत अनंत जीविका महिला संकुल कार्यालय में मुखिया कैलाश महतो की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित किया गया । पिरामल के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार के द्वारा बताया गया कि विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के अवसर पर " मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित समय में गर्भधारण और बच्चों में अंतराल रखें। इसके लिए विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान नारे के साथ 27 जून से 10 जुलाई 2024 तक सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। आम जन में जागरूकता लाने के लिए पंचायत में प्रचार - प्रसार किया जाएगा । इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं जैसे - अस्थाई और स्थाई साधनों को आमजन तक योग्य दम्पतियों को इच्छित सेवाएं प्रदान करना है। चौपाल में वरीय प्रोग्राम मैनेजर आदित्य, योग्य दंपति, ANM, आशा , आंगनबाड़ी सेविका, आशा फैसिलिटेटर,जीविका से SHG, अजय कुमार,राम बालक अन्य मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment