पनोरमा के सीएमडी संजीव मिश्रा को अटल मिथिला सम्मान से किया गया सम्मानित




रियल स्टेट से जुड़े उद्यमी पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी संजीव मिश्रा को दिल्ली के ताज होटल पैलेस में अटल सम्मान से नवाजा गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग,रोजगार के मुद्दो पर अटल मिथिला फाउण्डेंशन द्वारा बिहार-विमर्श सह अटल मिथिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया के पार्श्व गायक उदित नारायण, बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सी पी ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी समारोह में शामिल थे। सबों ने शिक्षा, उद्योग, व्यापार सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने अपने विचार रखे। मिथिला की परंपरा के मुताबिक पाग पहनाने के बाद अटल मिथिला सम्मान के तौर पर मेडल देकर सम्मानित किया। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान पुरे कोशी सीमांचल पूर्णियां समेत बिहार वासियों का सम्मान हैं। गौरतलब है कि पनोरमा ग्रुप साल 2016 से विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत लोगों को आधुनिक सुविधा से लैस आशियाना उपलब्ध करा रहा है। यही नही पनोरमा ग्रुप धीरे-धीरे शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रही है। सुपौल के छातापुर में पनोरमा पब्लिक स्कूल पहले से चल रहा है और अब पनोरमा हाॅस्पीटल का भी निर्माण करवाया गया है जिसका जल्द उद्धाटन होगा। अटल मिथिला सम्मान मिलने पर बधाई देनेवालों में पनोरमा ग्रुप के सीईओ नंदन झा,जैनेन्द्र झा,रितेश झा,धीरज जैन,विक्रम भगत,हिमांशू,आनंद,चंदन कुमार,संजय सरकार,सोनाली चक्रवर्ती,कविता मिश्रा,रोमा सिंह,पल्लवी,प्रिया,मन्नु,प्रज्ञा सहित अन्य लोग शामिल हैं।

  

Related Articles

Post a comment