

पटना जिला प्रशासन रामनवमी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।।
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Apr-2024
- Views
पटना के डांकबंगला से कुल 51 झांकियों को रामनवमी शोभा यात्रा को इस बार जिला प्रशासन ने अनुमति प्रदान की है।पटना जंक्शन हनुमान मंदिर में भीड़ प्रबंधन को लेकर मजिस्ट्रेट,एसडीपीओ,एसपी, एडीएम,एसडीओ सहित पुलिसकर्मियों की तैनाती इस रामनवमी के अवसर पर की गई है ।साथ ही सीसीटीवी कैमरे और वीडियो ग्राफी के साथ सादे लिबास में भी पुलिस बलों की तैनाती रहेगी ।इस पूरे आयोजन में सुरक्षात्मक तैयारी को लेकर पटना DIG सह SSP राजीव मिश्रा ने बताया की रामनवमी शोभा यात्रा में सम्मिलित होने वाले शारद्धालुओ को आचार संहिता का पूरा खयाल रखना होगा ये धार्मिक कार्यक्रम है इसमें किसी तरह के राजनीतिक जुलूस ,पोस्टर झंडे का उपयोग करना उलंघन माना जाएगा जिसपर करवाई होगी ।रात्रि दस बजे के बाद किसी तरह के बाजे बजने पर करवाई होगी ।रामनवमी के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 अप्रैल की रात्रि से ही लोगो की भीड़ यहां उमरेगीं जिसको देखते हुए भीड़ प्रबंधन के लिए आर ब्लॉक स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क से कतार बद्ध होकर श्रद्धालुओं को हनुमान मंदिर में प्रवेश की पूरी व्यवस्था की गई है लगभग 1 घंटे में हर श्रद्धालु आराम से पूजा अर्चना कर सकते है ।17 अप्रैल रामनवमी के दिन सुबह 2 बजे से दर्शन शुरू होगा ।इस मौके पर दो शिफ्ट में बालों की प्रतिनियुक्ति की गई है।।

Post a comment