पटना :- जमीनी विवाद में हुई दो गुटों में मारपीट , आरजेडी विधायक समेत 40 लोगों पर एफ आई आर दर्ज

राजधानी पटना में मंगलवार को जमीन विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई.... कई राउंड गोली भी चली. घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र का है..... रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग में हुई इस घटना को लेकर आरजेडी विधायक शशि भूषण सिंह समेत 40 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मारपीट और गोलीबारी में एक पक्ष के दो लोग जितेंद्र कुमार और राजेश कुमार जख्मी हो गए हैं.......

सुगौली विधायक पर मारपीट और फायरिंग का आरोप

इस घटना को लेकर जख्मी जितेंद्र कुमार ने रूपसपुर थाने में सुगौली विधानसभा से आरजेडी के विधायक शशि भूषण सिंह समेत करीब 40 अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिक में जख्मी जितेंद्र कुमार ने बताया कि महुआ बाग में उसकी जमीन है.... जमीन पर सुगौली के विधायक शशि भूषण सिंह अपने 30 - 40 समर्थकों के साथ पहुंचे और मारपीट करने लगे... इस दौरान गोलीबारी भी की गई. घटना में वो खुद और राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए..........

थानाध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि

घटना की पुष्टि रूपसपुर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महुआ बाग में जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. जख्मी जितेंद्र कुमार के बयान पर आरजेडी के विधायक शशि भूषण सिंह सहित करीब 30 से 40 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है....... बताया जा रहा है कि घटना में एक बाइक भी जला दी गई है.... हालांकि थाने में बाइक का दावेदार कोई नहीं आया है.... बाइक किसकी थी ये पता नहीं चला है. प्रत्यदर्शियों के मुताबिक महुआ बाग में एक जमीन पर जितेंद्र और विधायक दोनों अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं. इसी को लेकर यह घटना हुई है

  

Related Articles

Post a comment