पटना मध निषेध को बड़ी सफलता मिली 27 लाख के नई कार से ला रहे थे शराब, मध निषेध ने धर दबोचा।।



पटना में मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के पास से एक हुंडई  की लग्जरी कार से मद्य निषेध विभाग ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. मद्य निषेध विभाग कों गुप्त सुचना मिली थी की बिहार नंबर की गाड़ी BR06PF2627 से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है।  इनपुट के आधार मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी की गई और कार से 1432 टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जप्त शराब की अनुमानित मूल्य 2.70 लाख रुपए बताई जा रहीं है,  प्रारंभिक जाँच में पता चला की शराब की यह बड़ी खेप उत्तरप्रदेश से लाया जा रहा है और ऐसी सुचना थी की यह गाड़ी पटना के राजीव नगर में दूसरे को देना था. इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई , जिसमें निरीक्षक अजीत कुमार, ASI शमशाद, ASI शशि, सोनम कुमारी, ASI  सिंटू, सहित सिपाही सुरेन्द्र, मनीष और रजनीकांत को इस काम में लगाया गया । जिन्होंने कुशल प्रदर्शन करते हुए इस कार कों पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन से पकड़ा और 1432 टेट्रापैक अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया. मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट!

  

Related Articles

Post a comment