पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली 2 देसी कट्टा,1 देशी रायफल एवं 11 जिंदा करातूस के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार।।


पटना पुलिस को दिनांक-21.06.2025 को खुशरूपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-लोदीपुर पासवान चौक के समीप एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार एवं कारतूस छुपाकर रखे हुए है। साथ ही यह भी सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम-लोदीपुर एवं अन्य आस पास के गाँव में होने वाले सामूहिक इझगड़ा एवं अन्य विवादों में दिलचस्पी से हिस्सा लेकर हथियार का प्रदर्शन एवं फायरिंग करवाते है। सूचना का सत्यापन हेतु रात्री गस्ती में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं बल तथा खुशरूपुर थाना के अन्य पदाधिकारी के सहयोग से छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान 02 देशी क‌ट्टा, 01 देशी रायफल एवं 11 जिंदा करातूस बरामद साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार। इस संदर्भ में खुशरूपुर थाना में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरास्त में भेजा जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता


1. सबल पासवान, पिता-स्व० राजेन्द्र पासवान, ग्राम लोदीपुर, थाना-खुशरूपुर, जिला-पटनां।


2. अवध पासवान, पिता-सबल पासवान, ग्राम लोदीपुर, थाना-खुशरूपुर, जिला-पटना।


3. विनोद रविदास, पिता गर्नु रविदास, ग्राम लोदीपुर, थाना-खुशरूपुर, जिला-पटनां।


बरामदगी :-


1. 02 (दो) देशी कट्ट्टा


2.01 (एक) देशी रायफल


2. 11 (ग्यारह) जिंदा कारतूस


छापामारी एवं जॉच दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-


1. पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष, मंजीत कुमार ठाकुर


2. प्र०पु०अ०नि० संतोष कुमार


3. प्र०पु०अ०नि० अक्षय कुमार


4. प्र०पु०अ०नि० अशोक कुमार


5. प्र०पु०अ०नि० शशांकी प्रिया


6. स०अ०नि० अमरनाथ राम


7. स०अ०नि० दीपक राहनी एवं अन्य शस्त्र बल।


(उल्लेखनीय है कि पटना ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत 1 जनवरी 2025 से अबतक कुलः-53 अवैध शस्त्र एवं 328 कारतूस (गोली) बरामद किया जा चुका है, आगे भी अवैध शस्त्रों के विरूध ये कार्यवाही जारी रहेगी)

  

Related Articles

Post a comment