

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली महज 12 घंटे में अपहृत नाबालिग छात्र सकुशल बरामद कर एक युवक को किया गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Apr-2024
- Views
पटना:-राजधानी में अपहरण के मामले में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एनर्जी पार्क के पास का है जहां शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित रविवार को एनर्जी पार्क के समीप से 11 वर्षीय नाबालिक छात्र प्रियांशु राज को अपहर्ता द्वारा अपहरण का मामला थाने में दर्ज करवाया गया जिसके सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आनन फानन में सचिवालय डीएसपी 2 के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया। टीम में थाना अध्यक्ष अमर कुमार,अपर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार,पुनाईचक टीओपी प्रभारी रौशन कुमार,एसआई शिवशंकर कुमार सहित शास्त्रीनगर पुलिस मामले की अनुसंधान किया में जुट गए इस पूरे अपहरण और सकुशल छात्र के बरामदगी को लेकर सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि अपहर्ता बंटी उर्फ मनमोहन राम मधुबनी जिले का रहने वाला है जिसका अपहृत हुए नाबालिग छात्र के परिवार से पूर्व परिचित है जिसके बाद पुलिस ने दो टीम को गठन कर गिरफ्तार अपहर्ता बंटी उर्फ मनमोहन राम का मानवीय और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर पीछा करना शुरू किया।जिसमे अपहर्ता को मधुबनी बस स्टैंड से नाबालिग छात्र को सकुशल बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है ।महज 12 घंटे में पुलिस बडी फुर्ती दिखाते हुए मधुबनी के बस स्टैंड से बच्चें को सकुशल बरामद कर मामले को सुलझाया है। सचिवलाय डीएसपी 2 साकेत कुमार ने कहा की गिरफ्तार अपहर्ता बंटी उर्फ मनमोहन राम पहले से अपहृत छात्र के पिता को जनता है दोनो के बीच कुछ संपति और रूपयों के बिच का विवाद था जिसको लेकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया है।फिलहाल इस मामले का सफल उद्भेदन कर दिया गया है।।

Post a comment