पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली भारी मात्रा में शराब बरामद।।



बिहार में जलरीली शराब से मौत के बाद पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं SSP राजीव मिश्रा विधि व्यवस्था की समीक्षा सभी सिटी एसपी,SDO,ASP,DSP सहित सभी थाना अध्यक्ष को आदेश दिए हैं कि अपने अपने क्षेत्र में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू करें।वही अवैध शराब का धंधा करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का दिया गया निर्देश।इसके बाद पटना पुलिस एक्शन मूड में है।इसी के तरह राजीव नगर थाना अध्यक्ष डॉ• रामानुज को गुप्त सूचना मिली कि अनुमेहा जगदेव आशियाना अपार्टमेंट के गार्ड रूम में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है जिसके बाद थाना अध्यक्ष डॉक्टर रामानुज के द्वारा टीम गठित की गई जैसे ही अपार्टमेंट के पास पहुंचा वैसे ही गार्ड भागने लगे। पुलिस ने गार्ड को पकड़ा और उसके रूम में जब गया तो देख कर पुलिस दंग रह गई देखा कि रूम में शराब रखा हुआ है।जिसमें रॉयल स्टैग की 12 बोतल वही इंपीरियल 8 PM की 45 टेट्रा पैक फ्रूटी बरामद की गई।कुल 17 लीटर शराब बरामद हुआ।वही थाना अध्यक्ष ने बिहार में पूर्णतः शराबबंदी है,अगर इस तरह के धंधे में कोई भी संलिप्त होंगे तो उनपर कड़ी करवाई की जायेगी।।

  

Related Articles

Post a comment