

पटना पुलिस को बडी सफलता मिली लूटपाट के दौरान युवक को हत्या करने वाला हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Mar-2024
- Views
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में ग्राम सोनारू के निकट एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया जिसकी हत्या कर एनएच के किनारे फेंक दिया गया था चुकी घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान और घटना में संलिप्त अपराधकर्मी को खोज पाना मुश्किल था।शुरुआती जांच में ये ब्लाइंड केस था जिसकी गहनता से पुलिस की टीम में जांच फतुहा DSP निखिल कुमार के नेतृत्व एक टीम गठित किया गया जिसमें फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज, एसआई सुबोध कुमार,एसआई सौरव कुमार सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी ने मामले का सफल उद्भेदन करते हुए मृतक की पहचान और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जानकारी देते हुए पटना ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया की बीते 3 मार्च को फतुहा थाना क्षेत्र में हत्या का मामला दर्ज किया गया दरअसल हत्या लूट के इरादे से अपराधियों का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर मृतक की पहचान अभिषेक राज हिसुआ नवादा निवासी के रूप में किया गया।मृतक से मोबाइल और 700 रुपए अपराधी लूटकर फरार हुए थे घटना में कुल तीन अपराधकर्मियों के शामिल होने का पता चला जिसमे पुलिस के अनुसंधान के क्रम में एक आरोपी ने फतुहा थाना के पूर्व में दर्ज चोरी के मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया हालांकि पुलिस ने घटना में संलिप्त दो अपराधी अमित कुमार और रॉकी को गिरफ्तार किया है।इसके पास से 1 देसी कट्टा , जिन्दा कारतूस 6,खोखा 1, बरामद हुआ है मृतक के मोबाइल की तलाश जारी है वही पूछताछ में एक अन्य अपराधकर्मी के संलिप्तता की बात सामने आई है उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।।

Post a comment