

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली पटना के लगभग दर्जनभर थाना में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Aug-2023
- Views
पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली दीघा, राजीव नगर और आलमगंज में एक ही दिन तीन कूरियर कार्यालय में लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार की गई।गिरफ्तार अपराधियों में सोनू शर्मा रोहित कुमार और बंटी पांडे शामिल हैं ।इन तीन कोरियर कार्यालय में लूटपाट के अलावा इसकी रोड ने इस गिरोह ने हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया था ।पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह मालसलामी में सोना लूट कांड के अलावा गोपालगंज में भी एक शख्स की हत्या की साजिश रच चुका था।लेकिन पुलिस ने समय रहते गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया की गिरोह के 3 लोगों को पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश बनाई हुई है।वही एसएसपी ने कहा 24 घटनाओं को अंजाम दिए वही सोनू शर्मा ने पुलिस को झंडू बाम लगाकर फरार हो गया। आइए कैसे घटना को अंजाम देते थे ,पटना के लगभग दर्जनभर थाना में लूट की घटना को अंजाम दिए पूरे मामला पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने क्या कहा सुने।।

Post a comment