पटना पुलिस को बडी सफलता मिली अंतरराज्यीय वाहन लुटने वाला पूरा गिरोह गिरफ्तार,अपराधी पर 18 मामला दर्ज हैं:-सिटी एसपी ग्रामीण रौशन कुमार




राजधानी पटना में गाड़ी हायर कर लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है इन लोगों के पास से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर बरामद किया गया है वही सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।वही लूट के दौरान इन लोगों के द्वारा गाड़ी चालक विपिन कुमार की हत्या कर उसके लाश को फेंक दिया गया था और गाड़ी लेकर फरार हो गए थे।इन लोगों के द्वारा गाड़ी लूटकर उसे झारखंड में भेज दिया जाता था।वही इस पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि हाथीदह थाना अध्यक्ष निधि कुमारी के नेतृत्व में टीम बनाया गया और पटना पुलिस ने संगठित अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ किया है इन लोगों के द्वारा लूटपाट डकैती एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था इस में शामिल कुल 7 अपराधी अमित कुमार,सुनील पंडित,अमन कुमार,रोशन कुमार,मनीष कुमार,वरुण पासवान रिशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसमें अमन कुमार के ऊपर 10 से जायदा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं वरुण पासवान और मनीष कुमार के ऊपर सात से अधिक मामले दर्ज हैं वही रिशु कुमार के ऊपर भी एक मामले दर्ज हैं। यह लोग कोरोना काल के समय जेल में बंद थे और सभी लोग जेल में ही अपना गैंग बनाकर जेल से निकलने के बाद यह लोग गैंग बनाकर घटना को अंजाम दिया करते थे। इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।वही डेड बॉडी भी बरामद की गई तथा लूटी गई कर भी बरामद कर लिया गया है।

  

Related Articles

Post a comment