

पटना रेल SP अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने तीन महत्वपूर्ण मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस।।
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Feb-2025
- Views
पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अथमल गोला स्टेशन पर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में फायरिंग का तथ्य सामने आया था । मामले में विशेष टीम गठित कर करवाई करते हुए 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और लोगों को चिन्हित किया गया है जिनपर अग्रसर करवाई की जा रही है उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि हिमगिरी ट्रेन में मोर स्टेशन पर पेंट्री कार के स्टाफ से साथ मारपीट मामला सामने आया था ।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में टीम गठित कर करवाई करते हुए 1 लोग की गिरफ्तारी की गई है ।
उन्होंने बताया कि मोकामा के रहने वाले एक व्यक्ति बहादुर राम की गिरफ्तारी की गई है । मारपीट में पेंट्री कार के घायल स्टाफ बलराम पांडे का इलाज कराया जा रहा है, शराब के तस्करी के विरुद्ध में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है, शराब तस्करी मामले में 24 घंटा में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें 6 पुरुष 1 महिला शामिल है । मुझे बताया कि इन लोगों के साथ कुल 95.830 लीटर देशी शराब बरामद किया गया जिसका राशि लगभग 76हजार 664 रुपया है ।
भाई खूब को लेकर ट्रेनों में वीर को देखते हुए रेल एसपी ने कहा कि कुंभ जाने आने वाली ट्रेनों में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।।

Post a comment