

पटना SSP कार्तिकेय शर्मा अचानक कोतवाली थाना पहुंचे, हड़कंप मच गया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jun-2025
- Views
पटना:-राजधानी में अपराध नियंत्रण को लेकर पटना पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है।पदभार संभालते हो पटना के नए पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा अचानक कोतवाली थाना पहुंचे जिसके बाद कोतवाली थाने में हड़कंप मच गया।लगभग आधा घंटा क्राइम कंट्रोल को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारियों से फीडबैक लिया है वही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए है ।पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि थाना देखने पहुंचे थे क्राइम कंट्रोल को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं ऐसे में पटना एसएसपी के तेवर काफी सख्त नजर आ रहा है जिसमें क्राइम कंट्रोल को लेकर किसी को बख्शने के मूड में नहीं नजर आ रहे हैं बताते चले कि 2014 बैच के तेज तर्रार IPS कार्तिकेय शर्मा शेखपुरा,वैशाली,लखीसराय, पूर्णिया में कई बड़े मामलों का उद्भेदन किया है।वही इन्हें अब पटना की कमान सौंपी गई है।जिसमे उन्होंने साफ कर दिया है कि अपराधी यदि पुलिस पर फायरिंग करते है तो पुलिस जवाबी कार्रवाई में गोली का जवाब गोली चला कर देगी।।

Post a comment