रामनवमी एवं ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित



समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना परिसर में रामनवमी एवं ईद उल फितर को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी रणधीर रमन ने किया।  मौके पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने शांतिपूर्ण तरीके और आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए रामनवमी एवं ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की । साथ ही उन्होंने कमिटी के निर्देश का पालन करने, बिना लाइसेंस के जुलूस नही निकालने, उपद्रवी पर निगरानी, तलवार बाजी पर कड़ी निगरानी, अश्लील गाना, जुलुस निकलने में समय सीमा का ध्यान रखने, क्राइम कंट्रोल पर नजर रखने, सहित अन्य दिशा निर्देश दिया। मौके पर‌ संगीता कुमारी, श्याम किशोर कुशवाहा, रंजीत कुमार महतो, श्याम किशोर केशरी उर्फ फूलटुन सिंह, अशोक सिंह, अभिषेक कुमार अनल, मुकेश पूर्व, भोला शंकर दास, ममता कुमारी, अरुण कुमार महतो, अरविंद कुमार, रामचंद्र दास, शशिकांत झा, अजय कुमार, रविंद्र कुमार, हरेराम दास, राजकुमार, राम ज्ञान राय, राजेश झा, नंद किशोर ठाकुर, रहमतुल्ला, मो महताब आलम, मो नवाब समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment